संदेश

स्व श्री शरद कौशिक जयंती कार्यक्रम 3 मई 2024

       मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा स्व श्री शरद कौशिक की स्मृति में पूर्व में प्रभु हनुमान ऑनलाइन सनातन धर्म प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश भर से प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा  प्रभु हनुमानजी से जुड़े 15 प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए जिनका उत्तर देने के लिए 25 मिनट का समय प्रदान किया गया. 3 मई को स्व श्री शरद कौशिक की जयंती पर प्रतियोगिता के परिणाम ट्रस्ट द्वारा घोषित किए गए, जिनमे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता एडवोकेट दुर्गेश को सांत्वना पुरस्कार, एडवोकेट आशीष कुमार को उपविजेता एवं सबसे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता संदीप पंवार एडवोकेट एवं हैदराबाद (तेलंगाना) की दुर्गेश नन्दिनी को विजेता घोषित किया गया. प्रतिभागियों को सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप पुरूस्कार जल्द ही प्रेषित किए जाएंगे. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट एवं महासचिव डॉ शिखा कौशिक सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है.         मन्दिर महादेव मारूफ शिव

कृष्ण वाटिका पर अवैध अतिक्रमण संबंधित शिकायत

चित्र
 

बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जयंती विशेष 3 जनवरी 2024

चित्र
 पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर कांधला में आज दिनाँक 3 जनवरी 2024 को स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा एक श्रद्धांजली सभा और कानून व सामाजिक न्याय विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें संदीप पंवार, शायान, सोनू कल्याण, तरसपाल एडवोकेट द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये. गीता जैन एडवोकेट द्वारा देशभक्ति गीत "ए मेरे प्यारे वतन" प्रस्तुत किया गया. जिन्हें सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया. कार्यक्रम में बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति ऑनलाइन कानूनी प्रश्नोत्तरी में शायान एडवोकेट कैराना को विजेता और संदीप पंवार एडवोकेट बागपत और सोनू कल्याण एडवोकेट ऊन को उपविजेताओं के सम्मान से सम्मानित किया गया. गीता जैन एडवोकेट शामली और संजय अग्रवाल एडवोकेट कैराना को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन माननीय श्री शिव किशोर गौड़ एडवोकेट जी के सुपुत्र श्री उत्कर्ष गौड़ एडवोकेट जी रहे, जिन्होंने खुर्जा से कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए

गोवर्धन पर्व अन्नकूट 14/11/2023

चित्र
 सिद्ध पीठ पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर कांधला में आज दिनाँक 14 नवंबर 2023 को मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया गया. समारोह के आरंभ में मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी द्वारा पहले मंदिर की सिद्ध पीठ राधेश्याम मंदिर, सिद्ध पीठ पुश्तैनी शिवालय और सिद्ध पीठ बालाजी में प्रसाद का विधि विधान से भोग लगाया गया. तत्पश्चात सभी उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया गया. कार्यक्रम में अन्नकूट मुन्ना ग्रुप से नरेश और सिब्बू द्वारा तैयार किया गया. ट्रस्ट को भंडारे में राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रमोद मैडम द्वारा 251 रुपये और डुंडुखेडा के रविन्द्र चौहान द्वारा 500 रुपये दान में प्राप्त हुए. कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट, महासचिव डॉ शिखा कौशिक, धर्म सिंह, पंडित प्रभाकर, पंडित कार्तिक, श्रीश प्रकाश वशिष्ठ , अमित गोस्वामी, पंकज कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना हलवाई, हर्ष वर्धन आदि का सहयोग रहा.

प्रेमचंद गुप्ता स्मृति ऑनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2023

चित्र
 पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में श्रावण पुरुषोत्तम मास एवं कांधला के वरिष्ठ समाजसेवी स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा मन्दिर परिसर में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही, स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई.      मंदिर परिसर में स्थापित बजरंग बली के मन्दिर में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा स्वयं सुन्दर कांड का पाठ किया गया. जिसे विधि विधान से मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी द्वारा सम्पन्न कराया गया. तत्पश्चात स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाईन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता में " सच्चा शिवभक्त" विषय पर देश के दूर दराज के क्षेत्रों से प्रविष्टियां प्राप्त होने की जानकारी ट्रस्ट की महासचिव द्वारा दी गई. डॉ शिखा कौशिक द्वारा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि विषय वस्तु, संवाद, उद्देश्य और व्याकरणिक कौशल के आधार पर त्र्यम्बक राव साटकर अंबर भिलाई (छतीसगढ़) , राजीव कुमार

कृषि भूमि के लिए नगरपालिका कांधला को आवेदन - 31 जुलाई 2023

चित्र
  पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में कैराना बाईपास रोड पर स्थित मन्दिर की कृषि भूमि की पश्चिम दिशा की मुख्य सड़क पर जल निकासी हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्मित पुलिया /नाले के सफाई न होने के कारण गंदगी व कीचड़ से ठसाठस भरे होने का खामियाजा मन्दिर की कृषि भूमि की फसल व  कृषि भूमि की किनारे की दीवार को भयानक रूप से भुगतना पड़ा है। कीचड़ से भरा नाला सामान्य जल निकासी में ही दम तोड़ता नज़र आता है वहीं अत्यधिक जलवृष्टि के समय स्थिति अत्यंत भयंकर हो जाती है। नाले का दूषित जल मंदिर की कृषि भूमि के पश्चिमी ओर से कृषि भूमि की सीमांकित दीवार को तोड़ता हुआ कृषि भूमि में प्रवेश कर जाता है और फसल को भारी नुकसान पहुंचाता है. पिछले कुछ दिनों में हुई भयंकर तेज बारिश के कारण नाले के दूषित पानी ने आकर मन्दिर की कृषि भूमि की फ़सल को व अंदोसर मंदिर की पश्चिमी सीमांकित दीवार को काफी नुकसान पहुंचाने पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा दिनाँक 31 जुलाई को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कांधला को अंदोसर मंदि

मुसाफिर खाने मे रहने वालों के लिए रिपोर्ट 3 जुलाई 2023

चित्र
  पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में क्षेत्र में बिजली के खंबे, तार आदि लगा रही मन्दिर परिसर में निवास करने वाली विद्युत विभाग की टीम के बिजली के सामान की अज्ञात चोरों द्वारा कल रात दिनाँक 2 जुलाई 2023 को चोरी कर ली गई. निदेशक मनोज कुमार द्वारा मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक को मन्दिर पहुंचने पर चोरी की सूचना दी गई, जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा थाना कांधला पर दिनाँक 3 जुलाई 2023 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी और थानाध्यक्ष कांधला से तुरंत चोरों की धरपकड़ और सामान की बरामदगी के लिए निवेदन किया गया. थानाध्यक्ष कांधला समय पाल अत्री द्वारा अपनी टीम के साथ तुरंत मन्दिर परिसर में पहुंचकर मामले की छानबीन की गई और विद्युत विभाग की टीम के सदस्य रंजीत से पूछताछ कर मन्दिर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट को रिपोर्ट दर्ज करने और कारवाई का आश्वासन दिया गया है साथ ही, मन्दिर ट्रस्ट को तुरंत मन्दिर में सी सी टी वी कैमरा लगवाये जाने का निर्देश भी दिया गया.