संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुमारी निष्ठा - माता बगलामुखी बीना कौशिक एडवोकेट कन्या छात्रवृत्ति विजेता 2024-25

चित्र
 मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा आज दिनाँक 15 मई 2024 को माँ बगलामुखी जयंती पर ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय आवास श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट पर माता बगलामुखी बीना कौशिक एडवोकेट कन्या छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत तृतीय सत्र 2024-2025 हेतु प्राप्त प्रविष्टियों में से योग्यता के आधार पर (रचनात्मक कार्यों में विद्यालय एवं अनेक शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सम्मानित) चयनित होनहार छात्रा कुमारी निष्ठा का नाम घोषित कर उसे 2100 रुपये की छात्रवृत्ति,सम्मान चिन्ह, वस्त्र और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम ट्रस्ट एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा माँ बगलामुखी जयंती पर उनकी आराधना की गई और सभी के द्वारा माँ को पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात ट्रस्ट द्वारा विशेष आधार पर चयनित कुमारी निष्ठा सुपुत्री श्रीमती मीनाक्षी व श्री तनुज कुमार, छात्रा हिन्दू इन्टर  कॉलेज कांधला को मुख्य अतिथि धर्म सिंह द्वारा कार्यक्रम में छात्रवृत्ति की राशि सम्मान चिन्ह, वस्त्र और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही, सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्रवृत्ति विजे

स्व श्री शरद कौशिक जयंती कार्यक्रम 3 मई 2024

       मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा स्व श्री शरद कौशिक की स्मृति में पूर्व में प्रभु हनुमान ऑनलाइन सनातन धर्म प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश भर से प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा  प्रभु हनुमानजी से जुड़े 15 प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए जिनका उत्तर देने के लिए 25 मिनट का समय प्रदान किया गया. 3 मई को स्व श्री शरद कौशिक की जयंती पर प्रतियोगिता के परिणाम ट्रस्ट द्वारा घोषित किए गए, जिनमे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता एडवोकेट दुर्गेश को सांत्वना पुरस्कार, एडवोकेट आशीष कुमार को उपविजेता एवं सबसे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता संदीप पंवार एडवोकेट एवं हैदराबाद (तेलंगाना) की दुर्गेश नन्दिनी को विजेता घोषित किया गया. प्रतिभागियों को सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप पुरूस्कार जल्द ही प्रेषित किए जाएंगे. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट एवं महासचिव डॉ शिखा कौशिक सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है.         मन्दिर महादेव मारूफ शिव

कृष्ण वाटिका पर अवैध अतिक्रमण संबंधित शिकायत

चित्र