स्व श्री शरद कौशिक जयंती कार्यक्रम 3 मई 2024

       मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा स्व श्री शरद कौशिक की स्मृति में पूर्व में प्रभु हनुमान ऑनलाइन सनातन धर्म प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश भर से प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा  प्रभु हनुमानजी से जुड़े 15 प्रश्न प्रतिभागियों से पूछे गए जिनका उत्तर देने के लिए 25 मिनट का समय प्रदान किया गया. 3 मई को स्व श्री शरद कौशिक की जयंती पर प्रतियोगिता के परिणाम ट्रस्ट द्वारा घोषित किए गए, जिनमे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता एडवोकेट दुर्गेश को सांत्वना पुरस्कार, एडवोकेट आशीष कुमार को उपविजेता एवं सबसे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता संदीप पंवार एडवोकेट एवं हैदराबाद (तेलंगाना) की दुर्गेश नन्दिनी को विजेता घोषित किया गया. प्रतिभागियों को सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप पुरूस्कार जल्द ही प्रेषित किए जाएंगे. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट एवं महासचिव डॉ शिखा कौशिक सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है.

        मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा स्व श्री शरद कौशिक की स्मृति में पूर्व में आयोजित प्रभु हनुमान सनातन धर्म ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देश भर से प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. प्रतियोगिता में  3 मई को स्व श्री शरद कौशिक की जयंती पर प्रतियोगिता के परिणाम ट्रस्ट द्वारा घोषित किए गए, जिनमे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता एडवोकेट दुर्गेश को सांत्वना पुरस्कार, एडवोकेट आशीष कुमार को उपविजेता एवं सबसे सही उत्तर देने पर कैराना जिला न्यायालय में अधिवक्ता संदीप पंवार एडवोकेट एवं हैदराबाद (तेलंगाना) की दुर्गेश नन्दिनी को विजेता घोषित किया गया. प्रतिभागियों को सनातन धर्म की मर्यादा के अनुरूप पुरूस्कार श्री राम चरित मानस, हनुमान चालीसा, मन्दिर की आधिकारिक पत्रिका शिवस्य प्रसाद, प्रमाण पत्र इत्यादि ट्रस्ट द्वारा प्रेषित किए जाने के साथ साथ ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट एवं महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई. इसके बाद ट्रस्ट की पदाधिकारियों द्वारा पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मन्दिर में अग्रज शरद कौशिक की जयंती पर प्रसाद आदि का भोग लगाने के साथ ही बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में सनातन धर्म सम्बन्धी चार धार्मिक पुस्तकें हर हर महादेव, पौराणिक देवियाँ आदि पुस्तकें सप्रेम भेंट की गई, मन्दिर प्रांगण में तुलसी की पौध लगाई गई और शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क में स्वच्छता अभियान के साथ साथ अशोक, पीपल, बरगद आदि वृक्षो की सिंचाई का कार्य भी किया गया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट