प्रेमचंद गुप्ता स्मृति ऑनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2023


 पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में श्रावण पुरुषोत्तम मास एवं कांधला के वरिष्ठ समाजसेवी स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा मन्दिर परिसर में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही, स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई.

     मंदिर परिसर में स्थापित बजरंग बली के मन्दिर में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा स्वयं सुन्दर कांड का पाठ किया गया. जिसे विधि विधान से मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी द्वारा सम्पन्न कराया गया. तत्पश्चात स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाईन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता में " सच्चा शिवभक्त" विषय पर देश के दूर दराज के क्षेत्रों से प्रविष्टियां प्राप्त होने की जानकारी ट्रस्ट की महासचिव द्वारा दी गई. डॉ शिखा कौशिक द्वारा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि विषय वस्तु, संवाद, उद्देश्य और व्याकरणिक कौशल के आधार पर त्र्यम्बक राव साटकर अंबर भिलाई (छतीसगढ़) , राजीव कुमार (झारखंड) , संतोष बंसल (दिल्ली) , डॉ दुर्गेश नंदनी (तेलंगाना, हैदराबाद) , डॉ अल्का अस्थाना, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) , रेणु माथुर जोधपुर (राजस्थान) की लघुकथाएं सराहनीय रही और श्रेष्ठ लघुकथा लेखक के रूप में दिलीप कुमार बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) को विजेता घोषित किया गया. ट्रस्ट द्वारा विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र पोस्टल डाक के माध्यम से शीघ्र ही प्रेषित किए जाएंगे. कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रमोद मैडम, बिजली विभाग से मनोज कुमार, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट