कृषि भूमि के लिए नगरपालिका कांधला को आवेदन - 31 जुलाई 2023

 

पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में कैराना बाईपास रोड पर स्थित मन्दिर की कृषि भूमि की पश्चिम दिशा की मुख्य सड़क पर जल निकासी हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्मित पुलिया /नाले के सफाई न होने के कारण गंदगी व कीचड़ से ठसाठस भरे होने का खामियाजा मन्दिर की कृषि भूमि की फसल व  कृषि भूमि की किनारे की दीवार को भयानक रूप से भुगतना पड़ा है। कीचड़ से भरा नाला सामान्य जल निकासी में ही दम तोड़ता नज़र आता है वहीं अत्यधिक जलवृष्टि के समय स्थिति अत्यंत भयंकर हो जाती है। नाले का दूषित जल मंदिर की कृषि भूमि के पश्चिमी ओर से कृषि भूमि की सीमांकित दीवार को तोड़ता हुआ कृषि भूमि में प्रवेश कर जाता है और फसल को भारी नुकसान पहुंचाता है. पिछले कुछ दिनों में हुई भयंकर तेज बारिश के कारण नाले के दूषित पानी ने आकर मन्दिर की कृषि भूमि की फ़सल को व अंदोसर मंदिर की पश्चिमी सीमांकित दीवार को काफी नुकसान पहुंचाने पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा दिनाँक 31 जुलाई को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कांधला को अंदोसर मंदिर की फ़सल के पूर्णतया नष्ट होने की आशंका और कृषि भूमि की दीवार टूटने से मन्दिर को हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए कैराना बाईपास की पुलिया /नाले की सफाई कराए जाने और कृषि भूमि की क्षतिग्रस्त सीमांकित दीवार की मरम्मत कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की आशा से सौंपा  गया.










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट