संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांधला में अतिथि देवो भव

 एक हिन्दू अपने जीवन में बहुत से संस्कारों को निभाकर जीवन यापन करता है और उसके बाद उसके परिजन उन संस्कारों का दायित्व निभाते हैं. पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में रहने वाले ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ दुबे जी के परिवार ने जब उनके मृत्यु उपरांत संस्कारों को निभाने के प्रति उपेक्षित रवैय्या अपनाया तब मंदिर के एकमात्र रजिस्टर्ड ट्रस्ट मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) ने अतिथि देवो भव परंपरा का पालन करते हुए उनके मृत्यु उपरांत संस्कारों को पूरा किया. ट्रस्ट द्वारा पहले दुबे जी की अस्थियों को यमुना नदी में प्रवाहित कराया गया, कोरोना के विकराल समय होने के कारण वहां सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया. फिर दुबे जी मन्दिर में जिस कमरे में रहते थे, उसमे से उन्हें दान मे प्राप्त कपड़ों, बर्तनों आदि का पंडित राधेश्याम जी के कहे अनुसार वितरण किया गया, उनके कमरे से प्राप्त 19,330 रुपयों से उस कमरे की पुताई ट्रस्ट द्वारा करायी गयी और ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा पंडित राधेश्याम जी की सलाह पर और एक

ट्रस्ट के लिए मुश्किल वक्त - दुबे जी की मृत्यु

 दिनाँक 11 मई 2021 को सुबह पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला के पुजारी पंडित राधेश्याम जी का फोन आता है और जिस तरह से वे मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की महासचिव डॉ शिखा कौशिक को यह प्रतीत होता है कि मंदिर में रहने वाले ग्वालियर निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ दुबे जी की हालत बहुत ज्यादा खराब है और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत है, पर पंडित जी धीरे धीरे यह स्पष्ट करते हैं कि दुबे शायद अब इस दुनिया में हैं ही नहीं, कुछ दिन पहले जब ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक दुबे जी से मिले थे तो उनकी तबीयत कुछ ही खराब लग रही थी किन्तु यह अंदेशा नहीं था कि वे हम सभी को छोडकर चले जाएंगे, फिर उन दिनों में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही थी इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना पीड़ित क्षेत्रों में कई तरह की सहायता जनता को दी जा रही थी, ऐसे में ट्रस्ट द्वारा माननीय जिलाधिकारी मैडम सुश्री जसजीत कौर जी को मंदिर में हुई इस तरह की मृत्यु का समाचार देने के लिए फोन किया गया, उस समय उनके कार्यालय से स्टाफ

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

 स्व श्री शरद कौशिक पुत्र स्व श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट की जयंती पर मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में दिनाँक 3 मई 2021 को चिल्ड्रन पार्क की स्थापना की गई. शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन मंदिर महादेव मारूफ शिवाला /अंदोसर मंदिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी ने और भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र शर्मा जी ने फीता काटकर किया. चिल्ड्रेन पार्क में अभी ट्रस्ट द्वारा 3 झूले स्थापित किए गए हैं जिन पर झूल कर राधिका शर्मा कार्तिक शर्मा आदि ने झूलों का आनंद उठाया. कार्यक्रम में कैराना ए डी ओ प्रभारी श्री धर्म सिंह, प्रभाकर शर्मा, ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक की सहभागिता रही.