संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेमचंद गुप्ता स्मृति ऑनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2023

चित्र
 पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में श्रावण पुरुषोत्तम मास एवं कांधला के वरिष्ठ समाजसेवी स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा मन्दिर परिसर में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही, स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाइन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई.      मंदिर परिसर में स्थापित बजरंग बली के मन्दिर में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा स्वयं सुन्दर कांड का पाठ किया गया. जिसे विधि विधान से मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी द्वारा सम्पन्न कराया गया. तत्पश्चात स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति आनलाईन राष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता में " सच्चा शिवभक्त" विषय पर देश के दूर दराज के क्षेत्रों से प्रविष्टियां प्राप्त होने की जानकारी ट्रस्ट की महासचिव द्वारा दी गई. डॉ शिखा कौशिक द्वारा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि विषय वस्तु, संवाद, उद्देश्य और व्याकरणिक कौशल के आधार पर त्र्यम्बक राव साटकर अंबर भिलाई (छतीसगढ़) , राजीव कुमार

कृषि भूमि के लिए नगरपालिका कांधला को आवेदन - 31 जुलाई 2023

चित्र
  पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में कैराना बाईपास रोड पर स्थित मन्दिर की कृषि भूमि की पश्चिम दिशा की मुख्य सड़क पर जल निकासी हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्मित पुलिया /नाले के सफाई न होने के कारण गंदगी व कीचड़ से ठसाठस भरे होने का खामियाजा मन्दिर की कृषि भूमि की फसल व  कृषि भूमि की किनारे की दीवार को भयानक रूप से भुगतना पड़ा है। कीचड़ से भरा नाला सामान्य जल निकासी में ही दम तोड़ता नज़र आता है वहीं अत्यधिक जलवृष्टि के समय स्थिति अत्यंत भयंकर हो जाती है। नाले का दूषित जल मंदिर की कृषि भूमि के पश्चिमी ओर से कृषि भूमि की सीमांकित दीवार को तोड़ता हुआ कृषि भूमि में प्रवेश कर जाता है और फसल को भारी नुकसान पहुंचाता है. पिछले कुछ दिनों में हुई भयंकर तेज बारिश के कारण नाले के दूषित पानी ने आकर मन्दिर की कृषि भूमि की फ़सल को व अंदोसर मंदिर की पश्चिमी सीमांकित दीवार को काफी नुकसान पहुंचाने पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा दिनाँक 31 जुलाई को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कांधला को अंदोसर मंदि