बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जयंती विशेष 3 जनवरी 2024



 पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर कांधला में आज दिनाँक 3 जनवरी 2024 को स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा एक श्रद्धांजली सभा और कानून व सामाजिक न्याय विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें संदीप पंवार, शायान, सोनू कल्याण, तरसपाल एडवोकेट द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये. गीता जैन एडवोकेट द्वारा देशभक्ति गीत "ए मेरे प्यारे वतन" प्रस्तुत किया गया. जिन्हें सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया. कार्यक्रम में बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति ऑनलाइन कानूनी प्रश्नोत्तरी में शायान एडवोकेट कैराना को विजेता और संदीप पंवार एडवोकेट बागपत और सोनू कल्याण एडवोकेट ऊन को उपविजेताओं के सम्मान से सम्मानित किया गया. गीता जैन एडवोकेट शामली और संजय अग्रवाल एडवोकेट कैराना को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन माननीय श्री शिव किशोर गौड़ एडवोकेट जी के सुपुत्र श्री उत्कर्ष गौड़ एडवोकेट जी रहे, जिन्होंने खुर्जा से कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व अध्यक्ष बाबू खड़क सिंह चौहान एडवोकेट जी ने की जिन्होंने बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनों को कानून और सामाजिक न्याय के विषय में विस्तार से जानकारी दी. ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ शीत लहर के प्रकोप में भी कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा किया गया. भारत शर्मा, गोपाल ठाकुर, दिग्विजय सिंह जादौन एडवोकेट खुर्जा ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन माननीय श्री शिव किशोर गौड़ एडवोकेट जी के अधिवक्ताओं के हित में निरन्तर किए जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी और आगामी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनावों में उनके लिए उपस्थित अधिवक्ताओं से वोट की अपील की. कार्यक्रम में धर्म सिंह, मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी, पंडित प्रभाकर शर्मा, विकास, उमेश आदि उपस्थित रहे.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट