संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंदोसर शिवालय प्रबंधन,भाग-1

चित्र
  मंदिर महादेव मारूफ़ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट [रजिस्टर्ड] के सामने एक बड़ी चुनौती मंदिर के आगे की सड़क की जर्जर अवस्था थी .बारिश होने पर श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना असंभव सा ही था क्योंकि अंदोसर मंदिर कांधला देहात में पड़ता है और वहां मंदिर से ठीक पहले सड़क बनवाकर बिलकुल मंदिर के आगे की सड़क कच्ची छोड़ दी गयी थी , जिस पर स्थानीय निवासियों ने इंटों की रोड़ी डालकर चलने-फिरने के लायक बनाने की कोशिश की थी किन्तु उससे बच्चों , बड़ों और जिनके पैरों में दिक्कत है उनका चलना-फिरना दूभर ही था . ट्रस्ट ने इस समस्या को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सोची और इसीलिए वहां के फोटो लिए , जिससे स्थानीय निवासी डर गए और उन्होंने ईंटों की रोड़ी वहां से हटा ली . अब वहां मिट्टी ही मिट्टी थी , पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं था , बारिश में गारा ही गारा हो रहा था .       मुख्यमंत्री पोर्टल पर 22.07.2019 को ट्रस्ट द्वारा शिकायत दर्ज की गयी .एक माह बीतने पर भी कुछ नही होने पर 21.08.2019 को रिमाइंडर भेजा गया , जिसे भेजने पर यह सूचना प्राप्त हुई कि ट्रस्ट की शिकायत को 25.07.2019 को सहायक