उठाया कांधला - कैराना की बीच की सड़क का मुद्दा


सेवा में,


      माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी

      मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

महोदय,

        पौराणिक कथाओं के अनुसार कर्ण की नगरी कैराना और कर्ण दल की नगरी कांधला था. कैराना कांधला की तहसील है. तहसील सम्बन्धी कार्यों के लिए, न्याय व्यवस्था की खातिर और पड़ोसी राज्य पानीपत जाने के लिए भी कांधला वासियों को कैराना जाना होता है किन्तु कांधला से कैराना की सड़कें बस कहने मात्र के लिए ही सड़क हैं. बसों का संचालन इस रास्ते पर बहुत ही कम है और जितनी भी बसें हैं वे इस क्षेत्र की मुस्लिम आबादी से ही यात्रियों के खचाखच भरने से लेकर बस की छत पर चढ़ने और बस के गेट तक लटकने की दुर्दशा तक भरी रहती हैं. इसीलिए लोग इस रास्ते पर अपने निजी वाहनों का उपयोग करते हैं और वे निजी वाहन एक दो बार में ही कभी पंक्चर, कभी रोड़ी पर फिसलने, कभी आगे निकलने की होड़ में सड़क पर पलटे जाने की समस्या झेल रहे हैं और रोज वाहन मैकेनिक की दुकान पर खड़े हैं. थाना कांधला से लेकर बीच के गाँव असदपुर जिढाना, आल्दी, ऊंचा गाँव के मन्दिर तक सड़क की दुर्दशा को देखते हुए माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से विनम्र निवेदन है कि इस रास्ते की सड़क का उद्धार करने की कृपा करें.

निवेदक

शालिनी कौशिक एडवोकेट

अध्यक्ष

मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला

धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)

#मुख्यमंत्री_के_नाम_पत्र


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट