वेस्ट यू पी में शिव भक्तों की श्रद्धा का केंद्र - पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर, कांधला

 


    कर्ण दल की नगरी कांधला के नाम से प्रसिद्ध कस्बे में उत्तर दिशा में पुरसीवाडा (पंजाब) से आए पंडित रामचंद्र जी के तीन पुत्रों हकीम शिवनाथ जी, पंडित शिव प्रसाद जी और पंडित शिव सिंह जी द्वारा वर्ष 1800 से पूर्व पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर की नई बस्ती कांधला में स्थापना की गई. मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला के नाम से राजस्व कागजातों मे दर्ज यह मन्दिर प्राचीन काल से साधू संतों की श्रद्धा का केंद्र रहा है. क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यहां आने जाने वाले साधू संतों का जमावड़ा रहता था और 24 घण्टे भट्टी चढ़ी रहती थी. मन्दिर में स्थित शिवलिंग सफेद रंग का है और सूर्य की पहली किरण सर्वप्रथम शिवलिंग और माँ पार्वती के दर्शन करने के लिए उपस्थित होती है. कहते हैं कि एक बार जब लम्बे समय तक वर्षा नहीं हुई तब शिवालय में पानी भरकर इसके दरवाजे बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद खूब वर्षा हुई थी. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु ज़न अपनी हथेली की सुगंध से ही मन्दिर के सिद्ध पीठ होने की घोषणा करते हैं और यहां आकर प्रभु दर्शन होते ही अपनी मनोकामना पूरी होने के उल्लास से भर जाते हैं.मन्दिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु जनों को पहले कैराना बाईपास, शिवाला रोड पर पहुंचना होता है और वहां पहुंचते ही कृष्ण वाटिका की भूमि दिखाई देती है जिसके ठीक उत्तर में मन्दिर में स्थित शिवालय, राधे कृष्ण और हनुमानजी के मन्दिर के शीर्ष पर लहराती पताका दिखाई देती है. मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम जी हैं और मन्दिर में अब भी एक साधू स्वामी सत्यनारायण गिरी महाराज जी निवास करते हैं. अब महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है ऐसे में मन्दिर के घण्टे बजने की आवाजें सारे क्षेत्र को बम बम भोले के नाद से गूंजा देंगी. हर हर महादेव 🙏🌼🙏

    शालिनी कौशिक एडवोकेट

    अध्यक्ष

    मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट