ट्रस्ट के लिए मुश्किल वक्त - दुबे जी की मृत्यु

 दिनाँक 11 मई 2021 को सुबह पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला के पुजारी पंडित राधेश्याम जी का फोन आता है और जिस तरह से वे मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की महासचिव डॉ शिखा कौशिक को यह प्रतीत होता है कि मंदिर में रहने वाले ग्वालियर निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ दुबे जी की हालत बहुत ज्यादा खराब है और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत है, पर पंडित जी धीरे धीरे यह स्पष्ट करते हैं कि दुबे शायद अब इस दुनिया में हैं ही नहीं, कुछ दिन पहले जब ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक दुबे जी से मिले थे तो उनकी तबीयत कुछ ही खराब लग रही थी किन्तु यह अंदेशा नहीं था कि वे हम सभी को छोडकर चले जाएंगे, फिर उन दिनों में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही थी इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना पीड़ित क्षेत्रों में कई तरह की सहायता जनता को दी जा रही थी, ऐसे में ट्रस्ट द्वारा माननीय जिलाधिकारी मैडम सुश्री जसजीत कौर जी को मंदिर में हुई इस तरह की मृत्यु का समाचार देने के लिए फोन किया गया, उस समय उनके कार्यालय से स्टाफ मे से किसी ने फोन उठाया और उसने शव वाहन भेजने के लिए ट्रस्ट से मन्दिर का पता पूछा और उन्हें मंदिर का पता बताकर हम भी मंदिर के लिए चल दिये, मंदिर में पंडित जी और महाराज जी से दुबे जी के घर वालों के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने यही कहा कि कोई नहीं आएगा, वहां पहुंचने के थोड़ी देर बाद जिलाधिकारी मैडम का फोन आया और उन्होंने सारी स्थिति की जानकारी चाही, उन्हें सभी जानकारी दी ही थी कि शव वाहन मंदिर में पहुंच गया जिसे ट्रस्ट के सहयोगी श्री अमित गोस्वामी जी सही रास्ता बताकर ले आए थे. उसके बाद ट्रस्ट के सहयोगी श्री धर्म सिंह जी ने सन्नी ग्रुप को वहां बुलाकर मंदिर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले दुबे जी के शव को वहां से नीचे मंगवाया और सन्नी ग्रुप दुबे जी के शव को सरकारी शव वाहन मे संभालकर मुक्ति धाम के लिए ले गया और वहां जाकर उन्होंने दुबे जी का अंतिम संस्कार का कार्य सम्पन्न कराया.दुबे जी को दाग देने का कार्य पंडित राधेश्याम जी ने किया. ट्रस्ट के सहयोग हेतु जिलाधिकारी शामली सुश्री जसजीत कौर जी, कांधला पुलिस, कैराना ए डी ओ प्रभारी श्री धर्म सिंह जी, श्री अमित गोस्वामी जी, सन्नी ग्रुप, पंडित राधेश्याम जी और महाराज सत्यनारायण गिरी जी का हार्दिक धन्यवाद

द्वारा

मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट