अंदोसर शिवालय प्रबंधन,भाग-1

 


मंदिर महादेव मारूफ़ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट [रजिस्टर्ड] के सामने एक बड़ी चुनौती मंदिर के आगे की सड़क की जर्जर अवस्था थी .बारिश होने पर श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना असंभव सा ही था क्योंकि अंदोसर मंदिर कांधला देहात में पड़ता है और वहां मंदिर से ठीक पहले सड़क बनवाकर बिलकुल मंदिर के आगे की सड़क कच्ची छोड़ दी गयी थी , जिस पर स्थानीय निवासियों ने इंटों की रोड़ी डालकर चलने-फिरने के लायक बनाने की कोशिश की थी किन्तु उससे बच्चों , बड़ों और जिनके पैरों में दिक्कत है उनका चलना-फिरना दूभर ही था . ट्रस्ट ने इस समस्या को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सोची और इसीलिए वहां के फोटो लिए , जिससे स्थानीय निवासी डर गए और उन्होंने ईंटों की रोड़ी वहां से हटा ली . अब वहां मिट्टी ही मिट्टी थी , पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं था , बारिश में गारा ही गारा हो रहा था .

      मुख्यमंत्री पोर्टल पर 22.07.2019 को ट्रस्ट द्वारा शिकायत दर्ज की गयी .एक माह बीतने पर भी कुछ नही होने पर 21.08.2019 को रिमाइंडर भेजा गया , जिसे भेजने पर यह सूचना प्राप्त हुई कि ट्रस्ट की शिकायत को 25.07.2019 को सहायक विकास अधिकारी , पंचायती राज विभाग द्वारा कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है . 11.09.2019 को जिला पंचायत राज अधिकारी शामली द्वारा सूचित किया गया कि कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है. 200 मीटर की सड़क स्वीकृत की गयी , जिसकी अंकन धनराशि 3,40,000.00 थी . शासन से धनराशि प्राप्त होते ही सड़क का कार्य पूर्ण होने के लिए कहा गया और 11.06.2020 को मंदिर के आगे की सड़क माननीय योगी जी की सरकार द्वारा बनवा दी गयी .

      ट्रस्ट माननीय योगी जी को श्रद्धालुओं की मंदिर पहुँचने की प्राचीन गंभीर समस्या का निवारण करने के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करता है .

कुमारी शालिनी कौशिक [एडवोकेट]

अध्यक्ष 

मंदिर महादेव मारुफ शिवाला 

कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय - भाग 11

स्व श्री शरद कौशिक स्मृति चिल्ड्रेन पार्क

स्व शरद कौशिक स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट